म्यूचुअल फंड्स में टैक्सेशन के नियम और उनके प्रभाव क्या हैं?

म्यूच्यूअल फंड्स में कराधान नियम और निहितार्थ क्या हैं? zoom-icon

म्यूच्यूअल फंड्स निवेश पूँजीगत लाभ कर का विषय हैं जिसकी अदायगी म्यूच्यूअल फंड्स होल्डिंग्स (ईकाइयों) को बेचकर या छुड़ाकर उससे अर्जित लाभ पर की जाती है| यह लाभ योजना के NAV के खरीदने और बेचने के दिन और उनके मूल्यों के अंतर से अर्जित है(  बिक्री मूल्य - खरीद मूल्य) पूँजीगत लाभ को उसके धारण अवधि के आधार पर पुनः वर्गीकृत किया जाता है| उन इक्विटी फंड्स के लिए (फंड्स जिसमे इक्विटी अनाश्रयता>=६५%), जिनका धारण काल एक साल या अधिक है, उन्हें लम्बी अवधि का माना जाएगा और जिनपर लम्बी अवधि पूँजीगत लाभ कर (LTCG) लागू होंगे|   

१०% LTCG कर उन इक्विटी फंड्स पर लागू होगा जिनका एक वित्तीय वर्ष के अंतर्गत संचित पूँजी लाभ १ लाख रूपए से अधिक हुआ है| अपना वित्तीय नियोजन करते वक़्त इस बात का

अधिक पढ़ें