बैंक मूलतः बचत और ऋण के कार्य से जुड़े हैं और दूसरी तरफ म्यूच्यूअल फंड्स निवेश का कार्य करते हैं| जब आप अपना धन बैंक के बचत खाते या FD में रखते हैं, आप बचत कर रहे हैं जबकि जब आप म्यूच्यूअल फंड्स में अपना धन लगाते हैं, आप निवेश कर रहे हैं| बैंकिंग और म्यूच्यूअल फंड्स दो बिलकुल अलग व्यापार और कार्य क्षेत्र हैं जिनकी संगठनात्मक विशिष्टता एक दूसरे से अलग है| बैंक्स RBI द्वारा शासित हैं जबकि म्यूच्यूअल फंड्स SEBI द्वारा संचालित होते हैं| अगर कोई कॉर्पोरेट (निगम) बैंकिंग और म्यूच्यूअल फंड्स के क्षत्र में आना चाहता है, उसे सम्बंधित नियामकों से दो अलग लाइसेंस परमिट की ज़रुरत होगी, और दो अलग कंपनियों के तौर पर वो कार्य और व्यापार कर पायेगा|
आपका ऐसे बैंकों से भी पला पडा
अधिक पढ़ें