आप अगर इस सोच में हैं कि म्यूच्यूअल फंड में कैसे निवेश करें, इस बात का ध्यान हमेशा रहे कि किसी भी बैंक में खाता होना अनिवार्य है, KYC / CKYC PAN और आधार कार्ड आदि का होना भी अनिवार्य है| ऐसा प्रावधान इसलिए किया गया जिससे अनैतिक निवेशक म्यूच्यूअल फंड के माध्यम से काला धन शोधन जैसे अवैध कार्य को अंजाम न दे सकें| कुछ बैंक और म्यूच्यूअल फंड की मूल कंपनी एक होती है अर्थात, दोनों एक ही कॉर्पोरेट समूह का हिस्सा होते हैं लेकिन जहां बैंक RBI के अधीन होते हैं और उनके द्वारा शासित होते हैं, वहीं म्यूच्यूअल फंड SEBI द्वारा संचालित और नियंत्रित होते हैं| आप ऐसे कई म्यूच्यूअल फंड कंपनी पायेंगे जिनका नाम और एक प्रमाणित बैंक का नाम एक है लेकिन ये याद
अधिक पढ़ें