अल्पकालिक लक्ष्यों के म्यूचुअल फ़ंड्स में निवेश करना

अल्पकालिक लक्ष्यों के म्यूचुअल फ़ंड्स में निवेश करना zoom-icon

आमतौर पर म्यूचुअल फ़ंड्स को दीर्घकालीन संपत्ति बनाने के उपकरणों के रूप में देखा जाता है, परन्तु म्यूचुअल फ़ंड्स के कुछ ऐसे प्रकार भी हैं, जो अल्पावधिक लक्ष्यों के लिए भी उपयुक्त होते हैं। अल्पावधिक लक्ष्यों के लिए म्यूचुअल फ़ंड्स वे निवेश उपकरण हैं, जो अपेक्षकृत थोड़े कम टाइम होराइज़न वाले वित्तीय उद्देश्यों को पूरा करने के लिए बनाये गए हैं।

अपनी फ्लेक्सिबिलिटी (लचीलेपन) एवं लिक्विडिटी की विशेषताओं के साथ, अल्पावधिक लक्ष्यों के लिए म्यूचुअल फ़ंड्स का उद्देश्य, सीमित समय की उपलब्धता के साथ जोखिम को कम करते हुए पूँजी में वृद्धि प्रदान करना है। इन फ़ंड्स की संरचना, अल्पावधिक वित्तीय उद्देश्यों की विशेष आवश्यकताएं को संरेखित करते हुए संभावित रिटर्न्स एवं उसमें अन्तर्निहित जोखिम के मध्य एक संतुलन बनाने हेतु की गई है।

ये फ़ंड्स, अनपेक्षित खर्चों हेतु एक इमर्जेंसी फ़ंड

अधिक पढ़ें