किसी व्यक्ति को किस उम्र में निवेश शुरू करना चाहिए?

Video

अगर आप यह सोच रहे हैं कि अभी म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना बहुत जल्दबाज़ी है या उसमें बहुत देर हो चुकी है, तो निश्चिंत रहें दरअसल निवेश शुरू करने की सही उम्र अभी है, वह पल जब आप निवेश करने का फैसला करते हैं। लेकिन आप जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, वह आपके लिए उतना बेहतर होगा क्योंकि म्यूचुअल फंड्स पॉवर ऑफ़ कम्पाउंडिंग (चक्रवृद्धि ब्याज) द्वारा लंबी अवधि में पैसा बनाने में मदद करते हैं।  

आपके निवेश में पॉवर ऑफ़ कम्पाउंडिंग अपना जादू दिखा सके, इसके लिए आपको अपने करियर की शुरुआत में ही निवेश शुरू कर देना चाहिए। दरअसल, म्यूचुअल फंड्स में निवेश शुरू करने का आदर्श समय वह होता है जिस दिन आप कमाना शुरू करते हैं। अगर आप अपनी मासिक कमाई में से थोड़ी बचत करके उसे SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं, तो आप अपनी रकम को बढ़ने के लिए काफी लंबा समय दे रहे हैं। भविष्य में जब ज़रूरत होगी तब आप निवेश करने के ऐसे अनुशासनबद्ध तरीके का फ़ायदा हासिल कर सकेंगे। म्यूचुअल फंड्स की उन स्कीम्स में निवेश करना याद रखें जिनके जोखिम के स्तर आपकी जोखिम उठाने की क्षमता, यानि, उस किस्म का जोखिम उठाने के लिए आपकी क्षमता और इच्छा, से मेल खाते हैं।

जैसे-जैसे हम जीवन में तरक्की करते हैं, वेतन बढ़ने के साथ-साथ ज़िंदगी में हमारे लक्ष्य भी बड़े होते जाते हैं। अपने पहले वेतन के साथ SIP के माध्यम से अपने निवेश के सफ़र की शुरुआत करें और इन लक्ष्यों को आराम से पूरा करने के लिए हर बार वेतन बढ़ने पर उसे बढ़ाएं। लेकिन भले ही आपने अभी तक शुरुआत नहीं की है, आज से ही अपने म्यूचुअल फंड के सफ़र की शुरुआत करें क्योंकि पॉवर ऑफ़ कम्पाउंडिंग अब भी उससे कुछ ज़्यादा दे सकती है अगर आप अपने फैसले को अब से कुछ और सालों तक टालते हैं।

292