निवेश करते वक़्त निवेशक का गलतियाँ करना किसी भी निवेश के साथ हो सकता है, और म्यूच्यूअल फंड कोई अपवाद नहीं हैं|
म्यूच्यूअल फंड्स के निवेश में होने वाली कुछ साधारण गलतियाँ इस प्रकार हैं:
1. उत्पाद को बगैर समझे ही उसमें निवेश कर देना: उदाहरण स्वरुप, इक्विटी फंड्स लम्बी अवधि के लिए बने हैं लेकिन निवेशक छोटी अवधि में आसान मुनाफे की आस लगाए होता है|
2. जोखिम के कारकों को जाने बगैर निवेश करना: सारे म्यूच्यूअल फंड स्कीमों के कुछ जोखिम कारक हैं, और इन्हें समझकर ही निवेश करना निवेशक के लिए आवश्यक है|
3. सही राशि न निवेश करना: कभी लोग बिना सोचे समझे, बिना किसी योजना या लक्ष्य के निवेश कर देते हैं और ऐसी सूरत में जो राशि निवेशित की गयी है, वांछित परिणाम नहीं दे पाती|
4. शीघ्र छुडा