डेब्ट फंड उन निवेशकों के लिए हैं जो पूंजी की सुरक्षा चाहते हैं या निवेश से नियमित आय चाहते हैं और/या छोटी अवधियों के लिए धन को रखना चाहते हैं।
डेब्ट फंड भी कई प्रकार के होते हैं।
जैसे बैंक में आप एक बचत खाता खोल सकते हैं, जहां आप अपनी जरूरत के अनुसार पैसे रख सकते हैं या निकाल सकते हैं।हालांकि यदि आप पैसों को कुछ समय के लिए उपयोग नहीं करने वाले हैं तो उनको यूं ही रखा रहने देने का कोई मतलब नहीं बनता है। ऐसी स्थिति में आप एक फिक्स्ड डिपॉजिट खोल सकते हैं - जहां पर पैसा किसी निश्चित अवधि के लिए बंद रहता है जिससे कि आपको ब्याज की अधिक दर कमाने का अवसर मिलता है। आप आवर्ती जमा को भी चुन सकते हैं, जिसमें आप नियत राशि को निर्धारित अवधि के लिए हर माह जमा करते रहते हैं। ये सभी उत्पाद विभिन्न जरूरतों में आपकी मदद करते हैं।
इसी तरह से म्यूचुअल फंड में भी, डेब्ट फंड श्रेणी के भी लिक्विड फंड, इनकम फंड, सरकारी प्रतिभूति और फिक्स्ड परिपक्वता योजनाओं जैसे अनेक विकल्प उपलब्ध हैं जो निवेशकों की विभिन्न जरूरतें पूरी करते हैं।
निवेशकों को अपनी जरूरत के अनुसार योजनाएं चुनने की सलाह दी जाती है।