अगर आप सोच रहे हैं कि मल्टी कैप और फ्लेक्सी कैप फंड क्या होते हैं, तो आप अक्टूबर 2017 में जारी हुआ SEBI का प्रोडक्ट कैटिगराइजेशन सर्कुलर देख सकते हैं जो जून 2018 में लागू हुआ था। इस सर्कुलर ने मल्टीकैप फंड्स को अपने एसेट का 65% लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप के शेयरों में इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करने की अनुमति दी थी। सितंबर 2020 में, SEBI ने मल्टी कैप फंड्स के निवेशकों को ज़्यादा विविधता देने के उद्देश्य से लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में हर एक में कम से कम 25% का एक्सपोजर बनाए रखने के लिए मल्टी कैप फंड्स को अनिवार्य कर दिया। मगर, यह फंड मैनेजर के अपने नज़रिए के अनुसार मौकों का लाभ उठाने
अधिक पढ़ें