हाइब्रिड फंड क्या होता है?

Video

हमारे भोजन का चुनाव इस बात पर निर्भर करता है कि हमारे पास वक़्त कितना है, प्रयोजन क्या है और हमारा मिज़ाज कैसा है| अगर जल्दबाज़ी में हैं जैसे दफ्तर में या बस या रेल यात्रा के पहले, तो संमिश्रन भोजन/कॉम्बो मील सही होगा और यदि ऐसा कोई चर्चित/लोकप्रिय मील हम जानते हैं, हम बिना मेनू देखे उसे ले लेंगे| फुर्सत से किये गए भोजन में मेनू से हम अपने मर्ज़ी और चाहत से कई तरह के व्यंजन शामिल करते हैं|

इसी प्रकार, म्यूच्यूअल फंड का एक निवेशक, व्यक्तिगत तौर पर अपने फंड्स जैसे इक्विटी, डेब्ट, स्वर्ण, लिक्विड फंड आदि का चयन और निवेश कर सकता है, और साथ ही उसके पास कॉम्बो मील का विकल्प भी होता है जिसे हाइब्रिड फंड कहते हैं| ये हाइब्रिड स्कीम्स

अधिक पढ़ें