लॉक-इन अवधि का क्या मतलब होता है?

लॉक-इन अवधि का क्या मतलब होता है? zoom-icon

कुछ टाइप के म्यूचुअल फंड्स होते हैं जो आपके निवेश पर 'लॉक-इन अवधि' लगाते हैं। इनमें इक्विटी-लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स (ELSS), डेट फंड्स के फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान्स (FMP) और क्लोज्ड एंडेड म्यूचुअल फंड्स शामिल हैं। लॉक-इन अवधि वह न्यूनतम अवधि होती है जिसके लिए निवेशकों को निवेशित रहना चाहिए। निवेशक उस अवधि में म्यूचुअल फंड यूनिट्स को ना तो रीडीम कर सकते हैं ना ही बेच सकते हैं। 

लॉक-इन अवधि म्यूचुअल फंड योजना के टाइप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। जैसे इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स (ELSS) तीन साल की लॉक-इन अवधि वाला एक टैक्स-सेवर म्यूचुअल फंड है। इसका मतलब यह है कि आप निवेश करने की तारीख से तीन साल पूरे होने तक उनकी यूनिट्स को ना तो बेच सकते हैं ना ही रीडीम कर सकते हैं। उसी प्रकार, कुछ

अधिक पढ़ें