सबसे न्यूनतम अवधि एक दिन की और अधिकतम अवधि ‘लगातार’ है|
न्यूनतम अवधि को समझना आसान है जैसे इकाइयों का एक ख़ास NAV पर आवंटन हो जाने पर उसे दूसरे ही दिन उस दिन के NAV पर छुडा लिया जाए| तथापि, अधिकतम अवधि का ‘लगातार’ स्वरुप क्या है? भारत में खुले सिरे वाली योजनायें हैं प्रतिदिन के NAV पर चलती और ये विगत २० वर्षों से अस्तित्व में हैं| ऐसे निवेशक भी मौजूद हैं जो इस पूरी लम्बी अवधि के दौरान निवेशित रहे हैं! जब तक स्कीमें NAV पर आधारित क्रय-विक्रय का प्रस्ताव लिए परिचालित हैं, निवेशक निवेशित रहने का चुनाव कर सकता है| खुले सिरे वाली योजनायें तब तक जारी रहती हैं जब तक फंड गृह उन्हें ट्रस्टियों से उचित स्वीकृति मिलने के बाद खारिज नहीं कर देते|
292