मनी मार्केट फ़ंड क्या है?

मनी मार्केट फ़ंड क्या है? zoom-icon

मनी मार्केट फ़ंड्स, म्युचुअल फ़ंड्स का एक ऐसा प्रकार है, जो मुख्य तौर पर उन मनी मार्केट उपकरणों में निवेश करता है, जिनकी परिपक्वता (मेच्योरिटी) 1 वर्ष या उससे कम है। मनी मार्केट का तात्पर्य उस वित्तीय बाज़ार से है, जो बहुत ही अल्पावधिक निश्चित आय उपकरणों में व्यापार करते हैं। मनी मार्केट के विशिष्ट प्रतिभागी, बैंक, संस्थागत निवेशक, कॉर्पोरेशन, अन्य वित्तीय संस्थाएं, इत्यादि होते हैं। 

मनी मार्केट फ़ंड की कुछ मुख्य विशेषताएं होती है जैसे कि अल्पावधिक निवेश, अत्याधिक तरलता, कम ब्याज दरें, एवं अपेक्षकृत कम रिटर्न्स। 

चूँकि मनी मार्केट फ़ंड्स उन सिक्योरिटीज़ में निवेश करते हैं जिनकी अवधि 1 वर्ष या उससे कम की होती है, इसीलिए बेहतर रिटर्न्स प्रदान करने एवं जोखिम को नियंत्रित रखने के लिए ये अपनी अवधि में बदलाव करते रहते हैं। 

इसके अतिरिक्त, ये फ़ंड्स किसी

अधिक पढ़ें