एक बड़ी खूबसूरत चीनी कहावत है, ’पेड़ लगाने का सबसे बढ़िया वक़्त २० साल पहले था, दूसरा वक़्त आज है’|
किसी के पास कोई कारण ही नहीं है कि वो निवेश करने में विलम्ब करे सिवा इसके कि उसके पास निवेश हेतु धन नहीं है| इसके अंतर्गत, बेहतर है कि म्यूच्यूअल फंड्स का इस्तेमाल हो बजाय कि अपने आप कर लिया जाए|
निवेश की कोई न्यूनतम आयु नहीं होती| जिस क्षण व्यक्ति कमाने और बचत करने लगता है, म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश आरम्भ हो सकता है| वास्तव में बच्चे भी अपना निवेश खाता म्यूच्यूअल फंड के साथ खोल सकते हैं, उन पैसों से जो उन्हें कभी – कभार उपहार स्वरुप अपने जन्म दिन या त्यौहारों पर मिलते हैं| इसी तरह, म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश हेतु निवेशक के उम्र की कोई ऊपरी सीमा