मुझे कबसे म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना शुरू करना चाहिए?

Video

एक बड़ी खूबसूरत चीनी कहावत है, ’पेड़ लगाने का सबसे बढ़िया वक़्त २० साल पहले था, दूसरा वक़्त आज है’|

किसी के पास कोई कारण ही नहीं है कि वो निवेश करने में विलम्ब करे सिवा इसके कि उसके पास निवेश हेतु धन नहीं है| इसके अंतर्गत, बेहतर है कि म्यूच्यूअल फंड्स का इस्तेमाल हो बजाय कि अपने आप कर लिया जाए|


निवेश की कोई न्यूनतम आयु नहीं होती| जिस क्षण व्यक्ति कमाने और बचत करने लगता है, म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश आरम्भ हो सकता है| वास्तव में बच्चे भी अपना निवेश खाता म्यूच्यूअल फंड के साथ खोल सकते हैं, उन पैसों से जो उन्हें कभी – कभार उपहार स्वरुप अपने जन्म दिन या त्यौहारों पर मिलते हैं| इसी तरह, म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश हेतु निवेशक के उम्र की कोई ऊपरी सीमा

अधिक पढ़ें