जब बाज़ार अस्थिर होते हैं तो कई निवेशक अपने निवेश के फैसले पर संदेह करने लगते हैं और अपनी SIPs बंद करने या अपने निवेश की रकम निकालने के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं। जब आप अस्थिर बाज़ार में अपने निवेश को लाल निशान में देखते हैं तब चिंतित होना स्वाभाविक है। लेकिन ख़ास तौर पर बाज़ार में अस्थिरता के दौरान अपनी SIPs को जारी रखना समझदारी होगी क्योंकि मासिक निवेश की समान राशि के साथ आप ज़्यादा यूनिट्स खरीद सकेंगे। हम सभी को मोलभाव करके खरीदारी करना पसंद है चाहे वह कोई ऑनलाइन सेल हो या कोई सब्ज़ी की दुकान पर हो। है ना? तो जब कीमतें घट रही हों तब हमारे म्यूचुअल फंड निवेश में ऐसा क्यों नहीं?
बाज़ार हमारी मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली ऐप्स से
अधिक पढ़ें