फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंड्स में निवेश क्यों करना चाहिए?

फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंड्स में निवेश क्यों करना चाहिए? zoom-icon

एक फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंड, (म्युचुअल फंड का एक प्रकार) फंड्स के एसेट आवंटन एवं सेबी के अनुमत दिशानिर्देशों एवं सीमाओं के अनुसार कॉर्पोरेट बॉन्ड्स, सरकारी बॉन्ड्स, मनी मार्केट उपकरण एवं अन्य डेट सिक्योरिटीज़ जैसे फिक्स्ड इनकम एसेट्स में निवेश करता है।  इनका उद्देश्य ब्याज एवं पूंजी की वद्धि के माध्यम से रिटर्न्स अर्जित करना है। इस फ्लेक्सिबिलिटी की वजह से यह विल्कल्प विभिन्न निवेश लक्ष्यों एवं जोखिम लेने की क्षमताओं के अनुरूप है। फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंड्स को डेट अथवा बांड फंड्स भी कहा जाता है।

फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंड्स, निवेशकों को बहुत सारी विशेषताएं प्रदान करते हैं, जैसे:

  • विविधीकरण: ये फंड्स, निवेशों को सरकारी एवं कॉर्पोरेट बॉन्ड्स जैसी कईं फिक्स्ड-इनकम सिक्योरिटीज़ में डायवर्सिफाय करते हैं, जिससे पोर्टफोलियो की सम्पूर्ण जोखिम को कम किया जा सके।
  • लिक्विडिटी: ओपन-एंडेड फिक्स्ड इनकम फंड्स, लिक्विडेशन की अनुमति देते हैं, खास तौर पर आपातकालीन वित्तीय स्थितियों के दौरान, क्योंकि इसमें कोई लॉक-इन अवधि नहीं होती है।
  • तुलनात्मक रूप से कम जोखिम: इन फंड्स को व्यापक रूप से कम से मध्यम जोखिम वाला मन जाता है, हालांकि ये पूरी तरह से जोखिम रहित नहीं है।
  • अतिरिक्त आय: खासतौर पर सिस्टमैटिक विथड्रॉवल प्लान्स के माध्यम से, प्रबंधन शुल्क के अधीन, फिक्स्ड इनकम फंड्स, आय हेतु एक अतिरिक्त स्त्रोत बन सकते हैं, जो आपकी प्राथमिक आय में बढ़ोतरी करते हैं एवं आपकी वित्तीय स्थिरता को मजबूत करते हैं।
  • रिटायरमेंट प्लानिंग: ये फंड्स, रिटायरमेंट प्लानिंग में सिस्टमैटिक विथड्रॉवल प्लान्स के माध्यम से रोज़गार के बाद के वर्षों के दौरान कम जोखिम, कम रिटर्न इनकम प्लान करने हेतु एक महत्वपूर्ण हिस्सा हो सकते हैं, जो कि बाज़ार सम्बन्धी जोखिमों एवं फंड के प्रदर्शन के अधीन है।

फिक्स्ड-इनकम म्युचुअल फंड्स, जोखिम से बचने वाले निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प होते हैं। वे उन निवेशकों के लिए उपयुक्त हैं, जो कि उच्च जोखिम वाले निवेशों के बजाय कम परन्तु निरंतर रिटर्न्स की अपेक्षा रखते हैं।

फिक्स्ड-इनकम फंड्स, रिटर्न्स की गारंटी नहीं देते हैं। यह ध्यान रखने योग्य बात है कि वास्तविक रिटर्न्स, बाज़ार की स्थितियों एवं अन्य फैक्टर्स पर निर्भर करते हैं।  निवेशकों को फंड्स की उपयुक्तता की शंका की स्थिति में उनके वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना चाहिए।

अस्वीकरण

म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, योजना से जुड़े सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें।

285