मैं एक कंपनी के फंड से दूसरी कंपनी के फंड में कैसे स्विच करूँ?

मैं एक कंपनी के फंड से दूसरी कंपनी के फंड में कैसे जाऊँ?

निवेशक बेहतर वित्तीय योजना बनाने की खातिर एक ही फंड हाउस के एक खुले स्कीम से दूसरे स्कीम में स्विच करते रहते हैं| एक ही फंड हाउस में स्विच करने के लिए मूल स्कीम से जिस स्कीम में स्विच करना है, उस स्कीम का नाम और जितनी इकाईओं को या रकम को स्विच करना है, स्विच फॉर्म में ये सारी जानकारी भर दें|  याद रहे, दोनों ही स्कीमों के, जिससे आप निकल रहे हैं और जिसमें आप जा रहे हैं, आपको न्यूनतम निवेश राशि की कसौटी को मानकर चलना है| स्विच के वक़्त निकासी लोड / एग्जिट लोड या पूँजी लाभ कर जैसी उलझनें आ सकती हैं| एक ही फंड हाउस में स्विच करने से अदायगी अवधि, याने सेटलमेंट पीरियड जैसे बखेड़े नहीं उठते क्योंकि रकम फंड हाउस के

अधिक पढ़ें