फ़र्ज़ करिए ये पूछा जाए: किस गति पर गाड़ियां चलती हैं?
क्या आप का सामान्यकरण उत्तर पूरी श्रेणी का होगा? अलग गाड़ियां अलग गति से चलती हैं– एक ही श्रेणी में भी उदाहरण स्वरुप कार, शहरी सड़कों के लिए बनी कार की अधिकतम गति अलग होगी और दौड़ के लिए बनी कार की अलग होगी|
म्यूच्यूअल फंड केवल एक उत्पाद नहीं है| अलग म्यूच्यूअल फंड्स के भी भिन्न प्रकार हैं| अलग श्रेणियों के निवेश प्रतिफल भी अलग हो सकते हैं और कुछ फंड श्रेणी ऐसे भी हैं जो अपने प्रदर्शन में उच्च स्तर की अनिश्चितता दिखाते हैं|
अगर फंड ऐसे बाज़ार में निवेश करते हैं जहां मूल्य में उतार– चढ़ाव बहुत है, फंड का NAV भी बड़े उतार – चढ़ाव दर्शायेगा (उदाहरण, ग्रोथ फंड का इक्विटी बाज़ार में निवेश); अगरचे अगर ऐसे बाज़ार में निवेश किया जाता है जहां उतार– चढ़ाव ज्यादा न हो फंड का NAV भी स्थिर होगा (उदाहरण, तरल फंड का मुद्रा बाज़ार में निवेश)| दूसरे शब्दों में, तरल फंड इक्विटी फंड की तुलना में काफी कम अनिश्चितता दिखाएगा|
एक निवेशक को यह सलाह दी जायेगी कि वो फंड के प्रकृति विशेष पर ध्यान देते हुए अपने ज़रूरतों का उसके साथ तालमेल बैठाए|