क्या होता है जब आप बीच में SIP की किश्तों का भुगतान करना चूक जाते हैं?

Video

निश्चित अवधि में SIP किश्तों के भुगतान न कर पाने से निवेशक म्यूच्यूअल फंड्स में आये नुकसान को लेकर चिंतित हो जाते हैं| ऐसे परिस्थिति कई वजहों से सामने आ सकती है, आप किसी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं या आपकी नौकरी या व्यापार के हालात  निश्चित नहीं है| ऐसी हालत में स्वाभाविक है कि आप नियमित रूप से SIP किश्तों का भुगतान नहीं कर सकेंगे| चूंकि SIP लम्बी अवधि के निवेश विकल्प होते हैं, इसमें कोई चिंता की बात नहीं अगर आप बीच के कुछ किश्त भरने से चूक जाते हैं| ठीक इसके विपरीत बीमा पौलिसी में अगर आप सालाना प्रीमियम भरना भूल जाते हैं, आपकी पौलिसी के डीएक्टिवेट या निष्क्रिय होने की सम्भावना बन जाती है जबकि SIP में आपके द्वारा किया गया निवेश आपको प्रतिफल

अधिक पढ़ें

म्यूचुअल फंड सही है?