म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश आप नियमित निवेश या फिर एक मुश्त निवेश के ज़रिये कर सकते हैं| पहले विकल्प में निवेश की प्रायिकता आप स्वयं निर्धारित कर सकते हैं| SIP की सहायता से आप दैनिक/ साप्ताहिक/ मासिक की प्रायिकता का चुनाव कर निवेश को स्वचालित कर सकते हैं|
यह स्वचालन पोस्ट डेटेड चेक या बैंक अकाउंट के इलेक्ट्रॉनिक डेबिट से संभव है| इलेक्ट्रॉनिक डेबिट खाते से 'सीधे निकासी' की सुविधा के ज़रिये या NACH (नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस) के ज़रिये स्थापित किये जा सकते हैं| इस प्रक्रिया के लिए दरकार आवेदन पत्र, सम्बंधित म्यूच्यूअल फंड्स पर उपलब्ध हैं|
ये आपको हर महीने एक नया फॉर्म भरने या फिर किस स्कीम/योजना में निवेश किया जाए, ऐसी कशमकश से निजात दिला देता है| बस आप स्कीम/योजना, राशि दिन और अवधि का चयन करें
अधिक पढ़ें