लिक्विड फंड्स क्या होते हैं?

Video

विडियो देखने के बाद जो बात गौर तलब है वो यह कि सभी स्थितियों में छोटी अवधि के लिए रकम निष्क्रिय पड़ी है| कुछ हालातों में, ठीक किस वक़्त रकम निकालना है, इसकी जानकारी नहीं होती| एक निवेशक भला क्या करे? रकम को कहाँ रखा जाए?

कुछ बातों पर गौर ज़रूरी है;

1. छोटी समयावधि के लिए रकम पड़ी है
2. निवेश मूल्य में कोई अंतर न आये, इसपर तरजीह होगी
3. लाभ का प्रतिफल कम भी मान्य है, रकम सुरक्षा सर्वोपरि है
4. समयावधि अस्थायी या नामालूम हो सकती है

इन चार परिस्थितियों में, मियादी/सावधि जमा में निवेश उद्देश्यपूर्ति बखूबी करता है लेकिन एक सीमित सीमा तक ही| सावधि जमा का सबसे बड़ा लाभ उसकी सुरक्षा है| हालांकि एक प्रतिबन्ध है जो अक्सर नज़रंदाज़ होता है- रकम एक समयावधि के लिए ही रखी जाती है-

अधिक पढ़ें