कैसे चुनूँ कि एसआईपी(SIP) करूँ या एकमुश्त?

मुझे SIP करनी चाहिए या एकमुश्त निवेश करना चाहिए?

SIP बनाम एकमुश्त (एक बार) निवेश? ये सर्वथा इस बात पर निर्भर है कि आप अपने लक्ष्य, निवेश हेतु सोची गयी राशि और म्यूच्यूअल फंड्स की पद्धति, इन तीनों से भली भाँति अवगत हैं| अगर आप पर्याप्त पूँजी संचय और लक्ष्य प्राप्ति के लिए नियमित निवेश के पक्षधर हैं, आप SIP के ज़रिये उपयुक्त इक्विटी योजना में निवेश करें| उदाहरण स्वरुप, अगर आप अपने मासिक आय के बचत को एक ऐसे विकल्प में डालना चाहते हैं जहां आपकी धनराशि में उल्लेखनीय रूप से वृद्धि होगी जो कालान्तर में आपके बच्चे की उच्च शिक्षा के वित्तीय पोषण में सहायक होगी, उस स्थिति में SIP वो विकल्प है| ज़रूरत पड़ने पर फाइनेंशियल एक्सपर्ट की मदद लें।

अगर आपके पास इस वक़्त अतिरिक्त धनराशि है- बोनस, संपत्ति विक्रय से प्राप्त आय या सेवानिवृत्ति

अधिक पढ़ें