मिड-टर्म निवेश के लिए मुझे कौनसा म्यूचुअल फंड चुनना चाहिए?

मिड-टर्म निवेश के लिए मुझे कौनसा म्यूचुअल फंड चुनना चाहिए?

४-६ वर्ष की अवधि को अगर हम बचत और निवेश निर्णय हेतु मध्यावधि मान कर चलते हैं, हमारा ध्येय यहाँ पूँजी में मूल्य वृद्धि होना चाहिए| कॉर्पोरेट बांड फंड्स और सकर (हाइब्रिड) फंड्स पूँजी वृद्धि के लिए सबसे उपयुक्त पाए गए हैं क्योंकि कि इक्विटी फंड्स की तुलना में ये कम अस्थिर है, इक्विटी फंड्स जो संपत्ति निर्माण में एक लम्बी अवधि के निवेश के लिए उपयुक्त साबित हुए हैं| कॉर्पोरेट बांड्स को उत्तम बांड्स में निवेश की आवश्यकता है जिनकी औसत मियाद ३-४ वर्ष तक हो जिससे वो ब्याज दर में आये बदलावों से विशेष प्रभावित नहीं हो पाएं| हाइब्रिड फंड्स अधिकतर डेब्ट फंड्स में निवेश करते हैं जिनमें इक्विटी की अनाश्रयता थोड़ी ही रहती है और इस वजह से ये निवेश के लिए सुरक्षित विकल्प माने

अधिक पढ़ें