म्युचुअल फंड्स में निवेश करने के क्या फायदे हैं?

Video

हममें से अधिकाँश ही, खुद के निवेश के प्रबंधन के ख़याल मात्र से ही घबरा जाते हैं| व्यवसायिक फंड
प्रबंधक कंपनी के साथ ये सुविधा है कि वे शिक्षा, अनुभव और कौशल के आधार पर विविध क्रियाओं को अंजाम देने हेतु उचित व्यक्तियों को कार्यभार सौंपा देते है|
एक निवेशक की हैसियत से, आप खुद अपनी पूँजी निवेश कर सकते हैं या किसी व्यावसायिक फर्म की मदद ले सकते हैं| आप दूसरा विकल्प तब लेते हैं जब:

१. आप स्वयं इस कार्य को श्रेष्ठ रूप से करने में असमर्थ हैं-हममें से अधिकांश अपने आयकर रिटर्न के लिए किसी पेशेवर की सेवाएं लेते हैं या अपने मकान के लिए हममें से अधिकाँश किसी आर्किटेक्ट/वास्तुविद की सेवाएं लेते हैं|

२. आपके पास वक़्त और रूचि, दोनों की कमी है| बहुत कुछ वैसे जैसे आप गाड़ी चलाना

अधिक पढ़ें