मैं अपने जोखिम प्रोफाइल का मूल्यांकन कैसे करुंगा/करूँगी?

मैं अपने जोखिम प्रोफाइल का मूल्यांकन कैसे करुंगा? zoom-icon

प्रत्येक निवेशक अपने आप में न केवल निवेश उद्देश्यों के संबंध में बल्कि जोखिम के दृष्टिकोण और संबंध में भी अलग होता है। यह बात निवेश से पहले जोखिम प्रोफाइलिंग को बेहद महत्वपूर्ण बना देती है।

कोई जोखिम प्रोफाइलर एक प्रश्न सूची होती है जिसमें किसी निवेशक को "क्षमता" और "इच्छा" दोनो के बारे में प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं।

इस बात की जोरदार सलाह है कि इस कार्य को पूरा करने और जोखिम प्रोफाइल को जानने के लिए निवेशक को उनके म्यूचुअल फंड वितरक या निवेश सलाहकार से संपर्क करना चाहिए।

292