कल्पना करें कि आप अपने ट्रेवल एजेंट से ये सवाल कर रहे हैं - ‘मैं अपने यातायात के साधन का चयन कैसे करूं?’ जो पहली बात वो कहेगा/कहेगी, ‘ये इस बात पर निर्भर है कि आपको जाना कहाँ है?’ गर मुझे पांच किलोमीटर की दूरी तय करनी है, ऑटो रिक्शा सर्वोत्तम विकल्प हो सकता है जबकि नई दिल्ली से कोची की यात्रा हेतु हवाई जहाज़ बढ़िया विकल्प होगा। छोटी दूरियों के लिए हवाई जहाज़ उपलब्ध नहीं और लम्बी दूरी के लिए ऑटो रिक्शा से यात्रा अत्यंत धीमी और असुविधाजनक होगी।
म्यूच्यूअल फंड्स में भी उचित है शुरुआती बिंदु हो –आपकी ज़रूरतें क्या हैं?
इसकी शुरुआत आपके वित्तीय लक्ष्य और जोखिम उठाने के माद्दे पर निर्भर है।
प्रथमतः अपने वित्तीय लक्ष्यों को पहचानें। कुछ म्यूच्यूअल फंड्स योजनायें छोटी अवधि की ज़रूरतें पूरा करती है जबकि कुछ लम्बी अवधि के लक्ष्यों के लिए बेहतर हैं।
इसके बाद है आप कितना जोखिम उठा सकते हैं| इसकी क्षमता हरेक व्यक्ति में अलग है। पति पत्नी के वित्तीय साधन संयुक्त होने पर भी उनके जोखिम प्रोफाइल बिलकुल अलग हो सकते हैं। कुछ ऊंचे जोखिम वाले उत्पाद में आश्वस्त हैं और कुछ कतई नहीं।
आप अपनी जोखिम लेने की क्षमता का पता लगाने के लिए निवेश सलाहकारों या म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स जैसे फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की मदद ले सकते हैं।
मैं म्यूचुअल फंड कैसे चुनूँ?
292
292