निश्चित अवधि में SIP किश्तों के भुगतान न कर पाने से निवेशक म्यूच्यूअल फंड्स में आये नुकसान को लेकर चिंतित हो जाते हैं| ऐसे परिस्थिति कई वजहों से सामने आ सकती है, आप किसी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं या आपकी नौकरी या व्यापार के हालात निश्चित नहीं है| ऐसी हालत में स्वाभाविक है कि आप नियमित रूप से SIP किश्तों का भुगतान नहीं कर सकेंगे| चूंकि SIP लम्बी अवधि के निवेश विकल्प होते हैं, इसमें कोई चिंता की बात नहीं अगर आप बीच के कुछ किश्त भरने से चूक जाते हैं| ठीक इसके विपरीत बीमा पौलिसी में अगर आप सालाना प्रीमियम भरना भूल जाते हैं, आपकी पौलिसी के डीएक्टिवेट या निष्क्रिय होने की सम्भावना बन जाती है जबकि SIP में आपके द्वारा किया गया निवेश आपको प्रतिफल देता रहेगा और आप इसको कभी भी निकाल सकते हैं| अगर आप SIP भुगतान में ज़रूरत से ज्यादा अनियमित हो जाते हैं, आपके वित्तीय लक्ष्य समय पर नहीं पूरे होंगे और आपका संपत्ति संचय भी कम होगा|
यद्यपि म्यूच्यूअल फंड्स कंपनियां SIP किश्तों की चूक पर आपको सज़ा नहीं देती, आप अगर तीन किश्तें लगातार चूक जाते हैं, SIP स्वतः रद्द हो जाएगा| आपका बैंक आपको स्वतः (ऑटो) डेबिट भुगतान का अपमान करने पर, याने न भरने पर, आपको सज़ा दे सकता है| इसलिए आपको ये सलाह दी जाती है कि अगर आप भविष्य में नकदी की कमी के आसार देख रहे हैं, SIP रोकने के लिए एक अर्जी रोकने के ३० दिन पहले ही जमा कर दें| जब आपके आर्थिक हालात बेहतर हो जाएँ, एक नया SIP आप आरम्भ कर सकते हैं|