म्यूच्यूअल फंड्स का SIP बहुत कुछ मैराथन दौड़ने जैसा ही है| मैराथन धावक सारे वर्ष इसकी तैय्यारी करते हैं और अपने लक्ष्य को, जैसे वो आगे बढ़ते जाते हैं, हर साल कुछ और ऊंचा करते जाते हैं| इसकी शुरुआत एक महत्वाकांक्षी दौड़ से होती है जो आगे चलकर आधा मैराथन और अंततः पूरा मैराथन में परिवर्तित हो जाती है| ऐसा ही SIP के साथ भी होता है|
सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान्स (SIPs) म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश का अनुशासित तरीका है जिससे निवेशक को बाज़ार की अस्थिरता का रूपए के औसत लागत के ज़रिये और लम्बी अवधि में चक्रविद्धि की शक्ति के द्वारा प्रबंधन कर दोहरा लाभ हासिल होता है| SIP म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश का एक लोकप्रिय तरीका बन गए हैं क्योंकि ये वर्षों तक नियमित रूप से छोटे निवेशों की अनुमति देते हैं| क्या इसका यह अर्थ हुआ कि आप वर्षों तक SIP की उसी प्रारंभिक रकम के साथ अटके रहेंगे जिससे आपकी शुरुआत रही है? इसका जवाब है नहीं|
फ़र्ज़ करें आपकी शुरुआत इक्विटी म्यूच्यूअल फंड में ३०००/-रूपए प्रति माह रही और आप दो वर्ष तक इसमें निवेशित रहे| आपको SIP के हवाले अगर और धनराशि करनी है, आप SIP टॉप अप का सहारा ले सकते हैं जिससे आपको स्वतः की SIP में निवेशित रकम को एक निश्चित प्रतिशत तक बढाने का अवसर मिल जाता है| उदाहरण स्वरुप ५०% या एक नियमित अंतराल में या सालाना १५००/- रूपए की वृद्धि| यद्यपि निवेशित रकम की स्वतः मासिक वृद्धि संभव नहीं है, आप टॉप अप के ज़रिये त्रैमासिक या सालाना जैसे नियमित