विडियो देखने के बाद जो बात गौर तलब है वो यह कि सभी स्थितियों में छोटी अवधि के लिए रकम निष्क्रिय पड़ी है| कुछ हालातों में, ठीक किस वक़्त रकम निकालना है, इसकी जानकारी नहीं होती| एक निवेशक भला क्या करे? रकम को कहाँ रखा जाए?
कुछ बातों पर गौर ज़रूरी है;
1. छोटी समयावधि के लिए रकम पड़ी है
2. निवेश मूल्य में कोई अंतर न आये, इसपर तरजीह होगी
3. लाभ का प्रतिफल कम भी मान्य है, रकम सुरक्षा सर्वोपरि है
4. समयावधि अस्थायी या नामालूम हो सकती है
इन चार परिस्थितियों में, मियादी/सावधि जमा में निवेश उद्देश्यपूर्ति बखूबी करता है लेकिन एक सीमित सीमा तक ही| सावधि जमा का सबसे बड़ा लाभ उसकी सुरक्षा है| हालांकि एक प्रतिबन्ध है जो अक्सर नज़रंदाज़ होता है- रकम एक समयावधि के लिए ही रखी जाती है- अवधि को लेकर कोई लचीलापन नहीं है|
ऐसी स्थिति में लिक्विड म्यूच्यूअल फंड्स पर विचार किया जा सकता है| जैसा की विडियो द्वारा भी बताया गया है, ये आपको सुरक्षा, यथोचित लाभ प्रतिफल, (छोटी अवधि के सावधि जमा और बचत खातों के बनिस्बत) और किसी भी समय प्रतिदान में सम्पूर्ण लचीलापन भी प्रदान करती है|